Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 : Xiaomi 14 Ultra और OnePlus 12 अपने-अपने ब्रांड के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। दोनों डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रेगन चिप LTPO AMOLED पैनल और शानदार कमरे हैं। हालांकि कुछ महत्वपूर्ण अंतर उन्हें अलग बनाते हैं। यहां हम Xiaomi 14 Ultra की तुलना OnePlus 12 से करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे एक दूसरे के मुकाबले कैसे हैं और कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। तो आईए जानते हैं …
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 Design : दोनों ही स्मार्टफोन प्रीमियम दिखते हैं और प्रीमियम लगते हैं क्योंकि वह प्रीमियम फिनिश और हाई ड्युरेबिलिटी के लिए अच्छे तरह से तैयार किए गए हैं। हालांकि Xiaomi 14 Ultra में बेहतर ड्युरेबिलिटी और धूल और खरोच से सुरक्षा के लिए पीछे की तरफ नैनोटेक वेगन लेदर फिनिश है।
दोनों का वजन और डाइमेंशन लगभग एक जैसे हैं। हालांकि Xiaomi 14 Ultra IP68 Rating की वजह से पानी और धूल से खुद को बेहतर तरीके से बचा सकता है, जबकि OnePlus 12 IP65 सर्टिफाइड है।
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 Performance : Xiaomi 14 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिप है जो PnePlus 12 में भी है लेकिन दोनों ही स्मार्टफोंस का परफॉर्मेंस एक जैसा है Geekbench 6 पर Xiaomi 14 Ultra ने सिंगल कोर टेस्ट में 2,145 और मल्टी को टेस्ट में 6,523 अंक हासिल किया है। दूसरी ओर OnePlus 12 ने सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में क्रमशः 2,106 और 6,468 अंक हासिल किया है। एक ही चिप का उपयोग करने के बावजूद कई अन्य कारणों के अलावा सॉफ्टवेयर ऑप्टीमाईजेशन और हिट मैनेजमेंट के कारण बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर स्मार्टफोन के अलग-अलग नंबर दिए गए हैं।
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 Display : दोनों डिवाइस में फ्लैट ITPO AMOLED स्क्रीन है, जो 1-120 Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है। जो अंतर उन्हें अलग करते हैं वे हैं बड़ा डिस्प्ले, हाई पीक ब्राइटनेस और OnePlus 12 पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन।
Xiaomi 14 Ultra में In-House Xiaomi Shield Glass प्रोटेक्शन है और डिवाइस OnePlus 12 की तुलना में 68 गुना ज्यादा कलर्स को सपोर्ट करता है।
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 Camera : Xiaomi 14 Ultra में पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा माड्यूल है, जिसमें चार सेंसर हैं। सभी में 50 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन है। इसमें IOS Support के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल (Sony IMX858) टेलिफोटो लेंस और तीसरा 50 मेगापिक्सल सेंसर है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का एक और अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
वही Xiaomi 14 Ultra से OnePlus 12 में रियर कैमरा सेटअप में कुल 3 कैमरा सेंसर है जो सभी अलग-अलग रेजोल्यूशन के साथ आते हैं। इसमें IOS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल (Omni vision OV64GB) पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल (Sony IMX581) अल्ट्रावाइड सेंसर है।
दोनों स्मार्टफोन अपने रियर कैमरा से 8K तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन Xiaomi 14 Ultra ज्यादा FPS सपोर्ट करता है। यही बात फ्रंट कैमरे पर भी लागू होती है, जो Xiaomi 14 Ultra फोन पर ज्यादा FPS वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 Battery : Xiaomi 14 Ultra की तुलना में OnePlus 12 में बड़ी बैटरी है। इसमें USB केबल के जरिए तेज चार्जिंग सपोर्ट भी है। हालांकि Xiaomi 14 Ultra तेज वायरलेस चार्जिंग में आते हैं और यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो OnePlus 12 में नहीं है। Xiaomi 14 Ultra की तुलना में OnePlus 12 में ज्यादा स्क्रीन ऑन टाइम और बैटरी को चार्ज करने में कम समय लगेगा।
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 Software : दोनों ही स्मार्टफोन Android 14 के साथ आते हैं, जिसके ऊपर कस्टम स्किन (Xiaomi के लिए Hyper OS & OpePlus के लिए Oxygen OS) की एक लेयर है। यह दोनों हैंडसेट 4 साल के एंड्राइड अपडेट और 5 साल के सुरक्षा अपडेट सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आते हैं।
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 Connecivity : दोनों डिवाइस में एक जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं हैं। एक छोटा सा अंतर है कि OnePlus 12 USB Type-C 3.2 Gen-1 को सपोर्ट करता है, जबकि Xiaomi 14 Ultra में USB Type-C 3.2 Gen-2 है। इसका मतलब है कि USB कनेक्शन पर Xiaomi में फोन पर डाटा ट्रांसफर की स्पीड फास्ट है।
Xiaomi 14 Ultra Vs OnePlus 12 कौन है बेहतर ? : Xiaomi 14 Ultra और OnePlus 12 बेहतरीन फ्लैगशिप Phone है लेकिन इसमें से किसी एक को चुनना आपकी पसंद पर निर्भर करता है। हालांकि OnePlus 12 में ज्यादा पीक ब्राइटनेस के साथ बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी भी है।
दूसरी ओर, हमारे पास Xiaomi 14 Ultra है, जिसमें शानदार कैमरा सेटअप, फास्ट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। साथ ही यह USB पर फास्ट डाटा ट्रांसफर भी देता है। अब आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से किसी एक फोन का चुनाव कर सकते हैं।
दोनों ही फोन के रिव्यू को देखते हुए आपको इनमें से कौन सा फोन ज्यादा पसंद आया, कमेंट करके हमें जरूर बताएं, ताकि हम आपका ओपिनियन भी समझ पाए । साथ ही दोनों ही फोन को आप दिए गए लिंक से Amazon पर जाकर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं ।