Top 10 Useful Gadgets for Students :- शिक्षा केवल शिक्षा Fees तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए। छात्रों को अपनी पढ़ाई में सहायता करने के लिए विभिन्न गैजेट्स की भी आवश्यकता होती है, जिससे शिक्षा का खर्च बढ़ जाता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Top 10 Useful Gadgets for Students छात्रों के लिए 10 उपयोगी गैजेट्स के बारे में जो छात्रों के जीवन को सरल बना सकते हैं और उनके शिक्षा में सहायक भी हो सकते हैं।
Top 10 Useful Gadgets for Students छात्रों के लिए 10 उपयोगी गैजेट्स 2024
Gadgets for Students
- स्मार्टफोन या टैबलेट (Smartphone or tablet) :- स्मार्टफोन और टैबलेट छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। शैक्षिक वीडियो देखने, ईमेल अकाउंट तक पहुंचाने, या इंटरनेट उपयोग करने के लिए काफी उपयुक्त हो सकता है टैबलेट्स एक बड़े स्क्रीन और बेहतर Resolution के साथ आते हैं, जिससे उनका उपयोग एक बड़े ऑडियो और वीडियो अनुभव के लिए भी किया जा सकता है छात्रों के लिए Smartphone or tablet काफी महत्वपूर्ण है। काफी सारे स्कूलों में अभी के समय में ऑनलाइन क्लास हो रही है और बिना मोबाइल या टैबलेट के ऑनलाइन क्लास में उपस्थित हो पाना काफी मुश्किल हो जाता है। यदि आपके पास कोई स्मार्टफोन या टैबलेट हो, तो ऑनलाइन क्लास करने में काफी सुविधा हो जाती है। वैसे भी अभी के समय ऑनलाइन क्लास का प्रचारण काफी बढ़ गया है। स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें –
- Smartphone under 15,000/- https://amzn.to/3WFxVla
- Tablet under 15,000/- https://amzn.to/3WC7SLI
- लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर (Laptop and Personal Computer) :- लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर (PC) का उपयोग छात्रों के लिए अच्छा हो सकता है। यह शैक्षिक उद्देश्यों के लिए एक निश्चित स्थान बना सकते हैं और कई विभिन्न उपकरणों का समावेश कर सकते हैं जैसे कि मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस, स्पीकर, वेबकैम और अन्य। अभी के समय स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर एक अति आवश्यक उपकरण हो गया है, जिसके मदद से उनके पढ़ाईय था प्रोजेक्ट आदि के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर काफी उपयोगी गैजेट हो सकता है। एक छात्र घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के मदद से अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर सकता है या फिर समय-समय पर काम आने वाले शिक्षा संबंधी Notes तैयार कर सकता है। यदि वह किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो या फिर किसी बड़े School/College में पढ़ाई करता हो, तो घर बैठे Online Class भी कर सकता है। इसके लिए अभी के समय में छात्रों के लिए 15-20 हजार में लैपटॉप या कंप्यूटर आसानी से मिल जाएगा। लैपटॉप के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें –
- Laptop under 30,000 :- https://amzn.to/4bZccJj
- शोर कैंसिलेशन हेडफोन (Noise Cancellation Headphones) :- जैसा कि मैं ऊपर बताया कि अभी के समय में ऑनलाइन क्लास का प्रचलन काफी बढ़ गया है और ऑनलाइन क्लास में आपको शिक्षक द्वारा बताए गए चीज बेहतर ढंग से सुनाई दे इसके लिए Noise Cancellation Headphones आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इसके साथ-साथ पढ़ाई के थकान को दूर करने के लिए गाना भी सुन सकते हैं, जिसमें आपको बेहतर अनुभूति होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें – https://amzn.to/4de6ll3
- छोटा प्रिंटर (Small Printer) :- स्कूल और कॉलेज में भले ही आपका पढ़ाई ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन, लेकिन छात्रों को समय-समय पर प्रोजेक्ट बनाने के लिए मिलता ही रहता है। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कई बार उन्हें साइबर कैफे में जाकर प्रिंट आउट निकालने की जरूरत होती है। तो अगर आपके पास घर में ही कोई छोटा प्रिंटर उपलब्ध हो, तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से आप घर बैठे अपने डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकेंगे। सस्ते और बेहतर प्रिंटर के लिए यहां क्लिक करें – https://amzn.to/3yg7HMC
- इलेक्ट्रिक कैटल और एमरजैंसी लैंप (Electric Cattle and Emergency Lamp) :- जब कोई छात्र जैसे ही Higher Education की तरफ बढ़ता है उनके पढ़ाई का समय (Duration) बढ़ता जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि देर रात तक पढ़ाई करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कैटल (Electric Cattle) हो, तो वह अपने पेरेंट्स को बिना परेशान किए खुद ही चाय या कॉफी बना सकते हैं। वैसे ही अचानक कभी लाइट कट जाए तो एमरजैंसी लैंप (Emergency Lamp) से अपने पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। सस्ते और बेहतर इलेक्ट्रिक कैटल और एमरजैंसी लैंप के लिए यहां क्लिक करें –
- Electric Cattle :- https://amzn.to/46nZFhq
- Emergency Lamp :- https://amzn.to/4djY8uS
- किंडल (Kindle) :- किंडल एक ही रीडर है जिससे आप ई बुक्स और अन्य डिजिटल सामग्री पढ़ सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप अपने घर से बाहर जा रहे होते हैं और आप घर के बाहर भी अपने पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं लेकिन अपने मोटे-मोटे किताबों को अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं, तो किंडल (Kindle) आपको अपने पढ़ाई को जारी रखने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें आप अपने किताबों, नोट्स, पीडीएफ, मैगजींस को स्टोर करके रख सकते हैं और अपने समय के हिसाब से आप कभी भी पढ़ सकते हैं।
- पोर्टेबल चार्जर या पावर बैंक (Portable charger or Power Bank) :- जैसा कि मैंने आपके ऊपर बताया कि यदि आप ऑनलाइन क्लास करते हैं तो आपको स्मार्टफोन या टैबलेट की जरूरत पड़ती है और ऑनलाइन क्लास करते-करते या इसके बाद भी आपके स्मार्टफोन या टैबलेट के बैटरी कम हो जाती है या खत्म हो जाती है, तो आप पोर्टेबल चार्जर या फिर पावर बैंक से अपने स्मार्टफोन और टैबलेट को कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। सस्ते पोर्टेबल चार्जर और पावर बैंक के लिए यहां क्लिक करें – https://amzn.to/3Yn7YrQ
- एंटी थेफ्ट लैपटॉप बैग (Anti Theft Laptop Bag) :- आजकल स्टूडेंट के पास लैपटॉप का होना आम बात हो गया है और स्टूडेंट को कई बारअपने लैपटॉप के साथ भी बाहर जाना पड़ जाता है। लेकिन कहीं ना कहीं उनके मन में Laptop चोरी हो जाने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में उनके पास एंटी थेफ्ट लैपटॉप बैग (Anti Theft Laptop Bag) उपलब्ध हो तो वह अपना लैपटॉप को इसी एंटी थेफ्ट लैपटॉप बैग में रख सकता है, जिससे वह अपने लैपटॉप को चोरी होने से बचा सकता है। क्योंकि ऐसे लैपटॉप बैग मेंअच्छे-अच्छे लॉक सिस्टम होते हैं, जो सभी को नहीं पता होता है। यदि आप थोड़े महंगे वाले एंटी थेफ्ट लैपटॉप बैग खरीदेंगे तो उसमें सायरन की भी सुविधा होती है, जिससे यदि कोई आपके बैक को टच भी करें तो सायरन की आवाज होती है और आपको पता चल जाएगा कि कोई आपके लैपटॉप बैग को उठाने की कोशिश कर रहा है। सस्ते और बेहतर एंटीथेट लैपटॉप बैक के लिए यहां क्लिक करें – https://amzn.to/3YhLvwp
- External Hard Drive :- External Hard Drive हर स्टूडेंट के लिए काफी आवश्यक है। External Hard Drive की मदद से आप अपने प्रोजेक्ट लैपटॉप में रखे गए वीडियो, फोटो, कॉलेज-स्कूल के Projects यह फ्रीलांसिंग डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। External Hard Drive हो तो काम काफी आसान हो जाता है और आप अपने डेटा को लेकर कहीं भी जाकर दूसरे कंप्यूटर लैपटॉप में Use कर सकते हैं।
- लैपटॉप ट्रे विथ फैन (Laptop Tray with Fan) :- अपने पढ़ाई या अपने काम के समय लैपटॉप का लंबे समय तक उपयोग करने से आपके गर्दन में दर्द हो सकता है। ऐसे में यदि आप लैपटॉप ट्रे का उपयोग करेंगे तो आपको ज्यादा नीचे झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके गर्दन भी काफी आराम मिलेगा। अभी के समय में लैपटॉप ट्रे में Fan की भी सुविधा मिल रही है, जिससे गर्मी के दिनों में आपको काफी राहत मिलेगी। लैपटॉप ट्रे के बारे मेंअधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें – https://amzn.to/3LFrvvU
स्टूडेंट के लिए मैंने ऊपर आपको काफी सारे गैजेट के बारे में बताया है लेकिन अब थोड़ा बात कर लेते हैं कि कौन सा गैजेट छात्रों के लिए अच्छा है और क्यों ?
दोस्तों छात्रों के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव और नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन काफी उपयुक्त हो सकते हैं और यह सभी गैजेट्स छात्रों के लिए उनकी शिक्षा में सुविधा और सहायता प्रदान करने के लिए काफी उपयुक्त होगा। जैसे कि स्मार्टफोन और लैपटॉप कहीं बाहर जाकर अपने पढ़ाई को जारी रखने के लिए किंडल या टैबलेट etc.
Conclusion :- अगर आप एक छात्र हैं तो इन गैजेट्स का उपयोग करके आप अपने शिक्षा को और भी सरल बना सकते हैं और बेहतरीन अध्ययन का अनुभव कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करें किआप योग्यता के अनुसार सही गैजेट का चयन कर रहे हैं और इनमें से जो भी आपके लिए आवश्यक हो उसे जरूर Use करें