Moto Edge 50 Pro : चार्जिंग की टेंशन खत्म सिर्फ 18 मिनट मेंफुल चार्ज सेल्फी कैमरा भी लाजवाब Best 5G Mobile

Spread the love

Moto Edge 50 Pro Price and Features : मोटोरोला ने हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए मिड रेंज फोन मोटरोला Edge 50 Pro के लिए एक नए शेड को पेश कर दिया है। नया वेनिला क्रीम कलर अब e-Commerce प्लेटफॉर्म Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह शेड लक्स लैवेंडर, मूनलाइट पर्ल और ब्लैक ब्यूटी में एक और ऑप्शन के तौर पर आ गया है। अगर आप कोई नया डिवाइस खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो चलिए हम आपको नए डिवाइस के ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं…

Moto Edge 50 Pro Price

Moto Edge 50 Pro का नया वनीला क्रीम शेड फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपए में लिस्टेड है। यह वेरिएंट 8 GB रैम 256 जीबी स्टोरेज और 68 Watt फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। हालांकि 125 Watt चार्जर के साथ जिसकी कीमत 35,999 रुपए है वो लिस्टेड नहीं है। वही ऑफर की बात करें तो डिवाइस को HDFC, SBI Axis और Kotak बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर कंपनी 2000 रुपए तक की छूट भी दे रही है।

एक्सचेंज ऑफर भी जबरदस्त…

आप Amazon पर Axis बैंक कार्ड के जरिए 5% कैशबैक भी ले सकते हैं। एक्सचेंज के लिए आप चुनिंदा मॉडल के एक्सचेंज के जरिए 2,000 रुपए की एक्स्ट्रा छूट और 26,000 रुपए आईफोन 13 एक्सचेंज पर ले सकते हैं। अगर बोनस को जोड़ दे तो एक्सचेंज ऑफर में कंपनी 28,000 रुपए की छूट भी दे रही है। चलिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं…

Moto Edge 50 Pro Specification

Moto Edge 50 Pro में 6.7 इंच की 1.5K pOLED कर्व्ड स्क्रीन है, जिसमें 144 Hz रिफ्रेश रेट और 2000 nits पीक ब्राइटनेस है। डिजाइन की बात करें तो हैंडसेट में अल्युमिनियम फ्रेम और कुछ कलर वेरिएंट में वेगन लेदर बैक दिया गया है। फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है और यह Android 14 Based हेलो यूजर्स पर चलता है। डिवाइस में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट रीडर है।

Moto Edge 50 Pro Camera

Moto Edge 50 Pro के कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल OIS Main + 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड + 10 मेगापिक्सल 3X Telephoto Rear और 50 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें IP-68 रेटिंग मिलती है, जो मोबाइल को वाटरप्रूफ बनाती है। इसमें 4,500 MAH की बैटरी है, जो 12GB वेरिएंट और 125 Watt तक Fast Charging और 50 Watt वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

सिर्फ 18 मिनट में फुल चार्ज

डिवाइस में 125 वॉट टर्बो पावर चार्जर के साथ चार्जिंग बूस्ट फीचर्स on होने पर 18 मिनट में जीरो से 100% तक चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में WiFI 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और USB 3.1 टाइप-C पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुएल स्पीकर दिए गए हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *