CMF Phone 1 Vs Moto G85 5G :- जुलाई महीने में कई सारे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं लेकिन दो ऐसे बजट स्मार्टफोंस है जो इस महीने काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए CMF Phone 1 और Moto G85 5G स्मार्टफोन की। आज की आर्टिकल में हम इन्हीं स्मार्टफोन का कंपैरिजन करने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट साबित होने वाला है। इसके लिए बढ़ते जाएं यह आर्टिकल …
CMF Phone 1 Vs Moto G85 5G :- Moto G85 5G में Snapdragon 6S Gen3 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है वहीं CMF Phone 1 में परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
Display and Battery :-
नथिंग के सब-ब्रांड CMF Phone 1 और Moto G85 5G दोनों ही स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए हैं। मोटरोला का Moto G85 5G स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, फ्रंट में 3D कर्व्ड डिस्प्ले और Main Camera के लिए सोनी लिविया सेंसर है। नए Moto G85 5G में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1600 नीट्स स्पीक ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है । यह DCI-P3 कलर गैमट के साथ 10 बीट डिस्प्ले वाला हैंडसेट है। और Moto G85 5G में 5000 MAH की बैटरी और 33 Watt का Charger दिया गया है। वहीं CMF Phone 1 में 6.7 इंच का फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्पले मौजूद है, जो 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। अगर इस नए फोन की डिजाइन की बात करें तो पीछे की तरफ दो कैमरा का सेटअप है, जिसकी Positioning वर्टिकल है। फोन में कुछ नथिंग फोन जैसा ही दिखता है पर इसमें कुछ अलग से मोडिफिकेशन किए गए हैं। CMF Phone 1 को पावर देने के लिए 5000 MAH की बैटरी दी गई है, जो टाइप सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।