Apple ला रहा है सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone ! क्या 2024 में चलेगा सिर्फ इसी का सिक्का ? कर डाला बड़ा खेल

Spread the love

दोस्तों Apple इस साल बड़ा खेल करने जा रहा है। आने वाले iPhone16 का प्रोडक्शन उन्होंने बढ़ा दिया है। कंपनी अभी आई रेस में पीछे चुकी है, क्योंकि सैमसंग, शाओमी जैसे प्लेयर्स AI को ला चुके हैं। अब iPhone 16 के साथ कंपनी एप्पल इंटेलिजेंस ला रही है। कंपनी को पता है कि एप्पल इंटेलिजेंस की वजह से Sale में उछाल आएगा। इसी वजह से कंपनी ने iPhone 16 के प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है। हो सकता है पुराने आईफोन चलने वाला भी एप्पल इंटेलिजेंस से लैस iPhone 16 की तरफ रुख करें।

बन रही 90 मिलियन यूनिट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल Apple को उम्मीद है कि iPhone 16 का काफी ज्यादा बिक्री होगी। इसी वजह से कंपनी iPhpne 16 के 90 मिलियन यूनिट बनाने की तैयारी में है। यह पिछले साल बने iPhone 15 से 10% ज्यादा है।

इन कंपनियों से होगी टक्कर

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इंटेलिजेंस नाम की नई खासियत की वजह से इस साल iPhone 16 की बिक्री काफी अच्छी रहने की उम्मीद है। खासकर तीन जैसे बाजारों में यह काफी लोकप्रिय हो सकता है लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि इस मामले में एप्पल को थोड़ी देर हो चुकी है चीन की कंपनियां जिओनी और मोबाइल जैसे कई ब्रांच पहले ही अपने फोन में आई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उन्हें इस रेस में थोड़ी बढ़त मिल चुकी है

कई फीचर्स मिलेंगे बाद में

iPhoone 16 के लिए भले ही एप्पल को अपनी नई एप्पल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काफी भरोसा है, लेकिन यह पूरी तरह से सितंबर में लॉन्च नहीं हो पाएगी। एक दूसरे रिपोर्ट के अनुसार siri को एप्पल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ा जाएगा, लेकिन यह 2025 में ही आएगा इस साल नहीं। इस फीचर को टेस्ट करने के लिए जनवरी में एक शुरुआती वर्जन (Bita Version) जरूर आएगा।

क्या है एप्पल इंटेलिजेंस

एप्पल अपने नए एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के साथ एडिटिंग टूल्स ला रहा है। यह टूल्स यूजर को ईमेल (Email), नोट्स (Notes), पेज (Pages) और दूसरी ऐप्स में लिखे टेक्स्ट को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

– एप्पल इंटेलिजेंस में ईमेल को मैनेज करने में भी आसानी होगी।

– सबसे पहले आप जिन ईमेल को जल्दी देखना चाहते हैं, उन्हें Inbox के टॉप पर ला सकेंगे।

– लंबे ईमेल थ्रेड्स को पढ़ने की बजाय आप उनका छोटा सा सारांश देख सकेंगे।

– जवाब देते समय यह फीचर आपको जल्दी जवाब देने के सुझाव देगा ताकि आप अच्छा जवाब दे सके।

Apple का नया “Genmoji” फीचर काफी दिलचस्प है। इसकी मदद से आप खुद अपने इमोजी बना सकते हैं। बस टेक्ट में लिखें कि आप किस तरह का इमोजी चाहते हैं और यह Tool आपके लिए वह बना देगा। आप अपने दोस्तों या परिवार की फोटो इस्तेमाल करके भी यह इमोजी बना सकते हैं। या फिर चैट में स्टीकर या रिएक्शन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपनी बात और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *