OnePlus Open का आ रहा है ये स्पेशल एडिशन, 7 अगस्त को होगा लॉन्च, जाने क्या होगा खास ?

Spread the love

OnePlus Open Apex Edition इंडिया और ग्लोबल 7 अगस्त को लॉन्च होगा। इसकी जानकारी कंपनी ने बीते दिनों में दी है। इस डेब्यू के साथ OnePlus Smartphone के लिए एक नया कलर ऑप्शन ऑफर करेगी। हालांकि बदलाव केवल कॉस्मेटिक नहीं हो सकते। आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिस्टिंग से पता चलता है कि इस नए एडिशन को RAM और Storage के मामले में भी अपग्रेड मिल सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि OnePlus Open को भारत में अक्टूबर 2023 में सिंगल 16GB RAM + 512 GB Storage कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया था।

OnePlus द्वारा एक पर शेयर किए गए टीज़र के मुताबिक OnePlus Open अपेक्स एडिशन क्रिमसन शैडो नाम का एक कलर ऑप्शन में आएगा। जैसा कि नाम से पता चलता है यह वीगन लेदर स्टाईल में क्रिमसन का शेड हो सकता है। कंपनी का कहना है की कलर उसके सिग्नेचर “नेवर सेटल” रेड से इंस्पायर्ड है।

यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए फोल्डेबल स्माटफोन का अपग्रेड शायद ही होगा, लेकिन यह एक बेहतर वर्जन हो सकता है। आपको बता दे कि OnePlus Open 2 को स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ 2025 तक दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की सूचना है।

हालांकि वनप्लस ने अपेक्स एडिशन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है, लेकिन संभावना है कि इसमें स्टैंडर्ड OnePlus Open के ज्यादातर इंटरनल Features मौजूद रहेंगे। हालांकि इसमें कुछ अपडेट भी हो सकते हैं। ब्रांड की वेबसाइट पर OnePlus Open अपेक्स एडिशन के एडिशनल कंफीग्रेशन वेरिएंट की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह ज्यादा रैम और इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है।

OnePlus Open की बात करें तो यह 7.82 Inch 2K Flexi-fluid LTPO 3.0 AMOLED Primary Display, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Processor, Oxygen OS 13.2 Software, 48 MP + 64 MP + 48 MP Rear Camera Setup, 20 MP Front Camera और 4800 MAH की बैटरी के साथ आता है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *