अगर आप एक अच्छा सा Home Theatre खरीदना चाहते हैं तो F&D के यह विकल्प आपके बजट और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ऑडियो में डालेंगे नई जान।
चाहे घर पर बैठकर फिल्में देखनी हो, वेब सीरीज का वेब सीरीज का मजा लेना हो, गेम्स खेलने हो, कोई Sports Match देखना हो या शानदार म्यूजिक का आनंद लेना हो अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ हमें शानदार लेवल के ऑडियो की भी बहुत जरूरत होती है। मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर टीवी का साउंड उतना अच्छा नहीं रहता है, जो हमारे इंटरटेनमेंट के Dose को पूरा कर सके। इसलिए जब बात आती है बेहतरीन साउंड की तो लोग अपने घरों में अच्छे होम Home Theatre रखते हैं, ताकि उन्हें घर बैठे थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिल सके।
Home Theatre आपके कंटेंट के साउंड को दोगुना बेहतर करते हुए टीवी देखने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। अच्छी क्वालिटी के Home Theatre सिर्फ टीवी ही नहीं फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर के साथ भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकते हैं। फिर चाहे फिल्में देखनी हो या वेब सीरीज, गेम्स खेलने हो या कोई रोमांचक मैच देखना हो और लाउड म्यूजिक पर डांस करना हो या Karaoke सॉन्ग गाने हो, Home Theatre Speaker आपकी इन सभी जरूर का ख्याल रखते हुए आपको अच्छी क्वालिटी का साउंड प्रोवाइड करते हैं, जिससे आप इन काम का करने के लिए बेहतर एक्सपीरियंस कर सकें।
F&D Home Theatre :- जबरदस्त ऑडियो के साथ मिलेंगे पॉकेट फ्रेंडली विकल्प
वैसे तो मार्केट में आजकल Home Theatre के Brand मिल रही है, लेकिन जब बात आती है अच्छे ऑडियो और बढ़िया बेस की तो F&D Brand के होम थिएटर को लोग आजकल काफी पसंद कर रहे हैं। यह Home Theatre System अपने शानदार ऑडियो, जबरदस्त बेस, अच्छे कनेक्टिविटी ऑप्शंस और Easy to Use फीचर्स की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। वही जब बात आती है Price की तो F&D Home Theatre काफी सस्ते और ड्यूरेबल भी होते हैं। तो अगर आप भी अपने घर के लिए एक अच्छा सा Home Theatre खरीदना चाहते हैं, तो यह विकल्प आपके लिए अच्छे हो सकते हैं…
1. F&D F380X 108 W 2.1 Channel Home Theatre
इस Home Theatre System में आपको एक सबवूफर और दो सैटेलाइट स्पीकर मिल जाएंगे, जिनका मैक्सिमम आउटपुट पावर 54 Watts है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस F&D Home Theatre में आपको यूएसबी कार्ड या पेन ड्राइव कनेक्ट करने के लिए Ports मिल जाएंगे। इस Home Theatre के सबवूफर का बेस ड्राइवर 5.25 इंच है, जो आपके कंटेंट के ऑडियो को धमाकेदार बना देगा और सेटलाइट स्पीकर्स का 3 इंच Full Range ड्राइवर ऑडियो क्वालिटी को Enhance करेगा।
स्टीरियो ऑडियो आउटपुट वाले इस Home Theatre का माउंटिंग टाइप फ्लोर स्टैंडिंग है और इसमें आपको एफएम कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी। अगर बात करें डिजाइन की तो यह Home Theatre Speakers काफी स्टाइलिश लुक वाले हैं और उनकी लाइट्स आपकी पार्टी में जान डाल देगी। F&D का यह Home Theatre आपके घर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है और इसका दाम 4,280/- रूपए है। (Product Link :- https://amzn.to/3SrqPyf)
Specification :-
- 4.0 Bluetooth
- Remote Control Operation
- Speaker Size 5.25 Inch
2. F&D F550X 112 W 2.1 Channel Bluetooth Home Theatre
56 Watts के मैक्सिमम आउटपुट पावर वाला Home Theatre System दो सैटेलाइट स्पीकर के साथ आता है। इस Home Theatre को आप आसानी से अपनी स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। F&D का यह होम थिएटर आपके टीवी के साथ कनेक्ट होकर आपको फिल्म थिएटर या स्टेडियम वाला ऑडियो देगा और आपके टीवी देखने के अनुभव को चार चांद लगा देगा। इस Home Theatre System से आप एसडी कार्ड और यूएसबी डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं।
LED डिस्प्ले वाले इस Home Theatre System की ब्लूटूथ ऑपरेशन रेंज 15 मीटर तक की है और इसके साथ आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा F&D का यह Home Theatre System बेस कंट्रोल फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से आप ऑडियो के बेस को आसानी से सेट कर सकते हैं। अगर बात करें इस Home Theatre के प्राइस की तो इसका दाम 5,990/- रूपए है।
Specification :-
- Audio Output Sound Surround
- 14 Watt सैटेलाइट स्पीकर और 28 Watt सबवूफर
- Decorative LED Light
- Mounting Type – Table Top
3. F&D A521X 104 W Home Theatre
ब्लैक कलर का F&D का यह Home Theatre System 4 इंच के फुल रेंज सैटेलाइट स्पीकर्स और 6.5 इंच बेस्ट ड्राइवर वाले सबवूफर के साथ आता है। इस Home Theatre System में आपको हेडफोन जैक के साथ-साथ USB रीडर भी मिलेगा और आसान कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 4.0 दिया गया है। F&D का यह Home Theatre System एफएम सपोर्ट के साथ आता है, जो 100 स्टेशंस की Storage Capacity रखता है।
अगर बात करें डिजाइन की तो इस Home Theatre Speaker को आसानी से टीवी कैबिनेट में रखा जा सकता है और इसका शानदार बेस और ऑडियो आपके कंटेंट की क्वालिटी को बढ़ाएगा। इस Home Theatre के साथ आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप इसे ऑपरेट कर सकेंगे। इस F&D Home Theatre की कीमत की बात करें तो आप मात्र 5,299/- रूपए में इस Home Theatre को अपने साथ खरीद कर घर लेकर आ सकते हैं।
Specification :-
- 2.1 सराउंड साउंड चैनल कंफीग्रेशन
- मैक्सिमम रेंज 20 Mtr
- Noise Level 35 DB
- Wight 4.850 किलोग्राम
4. F&D F3800X 160 W 5.1 Home Theatre System
सैटेलाइट स्पीकर के 3 इंच फुल रेंज ड्राइवर और सबवूफर के 5.25 इंच बेस ड्राइव के साथ आने वाले इस Home Theatre System में आपको कनेक्टिविटी के लिए 4.0 ब्लूटूथ वर्जन मिलेगा। F&D का यह Theatre System ब्राइट व्हाइट एलइडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिस पर आप आसानी से किसी भी एंगल से जानकारी को पढ़ सकेंगे। आप यूएसबी डिवाइसेज भी कनेक्ट कर सकते हैं।
एक सबवूफर और फाइव सैटेलाइट स्पीकर के साथ आने वाले इस Home Theatre Speaker का मैक्सिमम स्पीकर आउटपुट पावर 80 Watt है और इसके साथ आपको रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। ब्लैक कलर के Home Theatre को आप टीवी के अलावा लैपटॉप और स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसको आप 11,999/- खरीद सकते हैं।
Specification :-
- ऑडियो आउटपुट मोड – स्टीरियो
- सैटेलाइट स्पीकर्स का आउटपुट पावर 65 Watts और सबवूफर का पावर 25 Watts
- Noise Level – 70DB
5. F&D T200X 140 W 2.1 Channel Soundbar cum Tower Home Theatre
70 Watts के मैक्सिमम स्पीकर आउटपुट वाले इस F&D Home Theatre में आपको दो साउंडबार स्पीकर और एक सबवूफर मिलेगा, जो आपकी हर पार्टी नाइट में जान डाल देंगे। इस Home Theatre System को आप अपने टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं। सराउंड साउंड वाले इस Home Theatre System में आपको 4.0 ब्लूटूथ मिलेगा, जिसकी वजह से आप इसे डिवाइसेज कनेक्ट कर सकते हैं।
F&D के इस Home Theatre की एलइडी लाइट्स आपकी पार्टी में चार चांद लगा देगी और घर पर ही क्लब वाला फीलिंग देगा। इस Home Theatre को ऑपरेट करने के लिए एक रिमोट भी मिलेगा और इसके शानदार ऑडियो क्वालिटी इस पार्टी का स्टार बना देगी। अगर बात करें Home Theatre की प्राइस की तो इसे आप 8,498/- रुपए में खरीद सकते हैं।
Specification :-
- इनपुट वोल्टेज – 240 Volts
- स्पीकर साइज – 8 Inch
- 1 यूएसबी पोर्ट
FAQs
1. क्या F&D एक भारतीय कंपनी है ?
हां, F&D की स्थापना 2004 में हुई थी और इसके Home Theatre जैसे प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय है।
2. F&D Home Theatre की वारंटी को कैसे क्लेम कर सकते हैं ?
F&D के Home Theatre को at home की वारंटी को Claim करने के लिए आप कंपनी से सीधा संपर्क कर सकते हैं लेकिन आपके पास प्रोडक्ट का बिल और इनवॉइस होना चाहिए।
3. क्या Home Theatre सिर्फ टीवी से कनेक्ट होते हैं ?
नहीं, आप अपने Home Theatre को लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं।