12000 में OPPO का धाकड़ Smartphone, मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Spread the love

भारतीय बाजार में गरीबों के हाथ में स्मार्टफोन चीनी कंपनियों ने दिए थे। बेहद सस्ते में चीन की कंपनियों ने फोन लॉन्च करके नोकिया और सैमसंग को बैकफुट पर ला दिया है। अच्छे फीचर्स और बड़ी स्क्रीन को लोग काफी पसंद करते थे। भारत में OPPO कंपनी दमदार फीचर्स के Smartphone को पेश करने के लिए जानी जाती है। इसलिए इस कंपनी के फोन हर किसी की पहली पसंद बन चुकी है। इस कंपनी नेअपना एक दमदार फोन थाईलैंड में लॉन्च किया था। इसके बाद इंडिया में भी यह फ़ोन काफी तहलका मचाया। यह फोन OPPO A59 5G का अपडेट वर्जन है।

Best Budget Phone 2024

OPPO A59 5G फोन के लांच होने की घोषणा पिछले महीने चीन में की गई थी। 4G LTE डिवाइस का हैंडसेट काफी कम कीमत के साथ पेश किया गया है। जिसमें 13 Mega Pixel का ड्यूल कैमरा और 5000 MAH की बैटरी दी गई है। आईए जानते हैं OPPO A59 की कीमत के साथ धाकड़ फीचर्स के बारे में…

OPPO A57 5G Price

OPPO A59 5G की कीमत के बारे में बात करें तो थाईलैंड में 161 Dollar यानी 12,496  रूपए है। यह ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक जैसे दो रंग में आता है।

OPPO A57 5G Specification

6.56 Inch की स्क्रीन वाला OPPO A59 5G एक वॉटरड्रॉप नोच डिस्पले के साथ आता है, जो 720 x 1612 Pixel की HD+ Resolution देता है। फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे सुविधा इसमें दी गई है। डिवाइस में 3GB RAM और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है।

OPPO A57 5G Camera and Battery

OPPO A59 5G मोबाइल में दो कैमरा दिए गए हैं, जिसका पहला कैमरा 13 Megapixel का और दूसरा कैमरा 2 Megapixel का Depth Sensor और एक एलइडी फ्लैश है, जबकि सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट में 8 Megapixel का कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 5000 MAH की बैटरी दी गई है। इस फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक USB-C Port और एक 3.5 MM हेडफोन इंस्टॉल जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *