Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro : ग्लोबल मार्केट में ओप्पो नें हाल ही में अपने फ्लैगशिप Remo 12 Series को पेश किया है, जिसमें ओप्पो रेनो 12 5G और रेनो 12 प्रो 5G स्मार्टफोन शामिल है। ग्लोबल लॉन्च के बाद अब कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है। अब यह फोन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से …
Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro – Design :
सबसे पहले बात करें डिजाइन की, तो कंपनी ने स्मार्टफोन का डिजाइन इस बार काफी जबरदस्त दिया है। डिवाइस पर दो अलग-अलग टेक्सचर के बीच एक पट्टी बनी हुई है, जिस पर ओप्पो का लोगो लगा हुआ है। कैमरा सेटअप में कंपनी ने तीन कमरे Add किए हैं लेकिन Oppo Reno 12 Pro के डिजाइन के बारे में जो बात अलग है, वह है फोन का पतला और हल्का होना। 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के बावजूद 12 Pro को साथ ले जाना और लंबे टाइम तक एक हाथ से उसे करना बहुत ही कंफर्टेबल है।
कमरे में मिलेंगे इतने फीचर्स :-
डिजाइन के अलावा, रेनो 12 सीरीज में कई अन्य हाई-एंड फीचर भी दिए गए हैं, जैसे कि 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000 MAH की बैटरी और 80 Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट। हालांकि सीरीज के सबसे खास इसके AI Feature है। ओप्पो ने खुलासा किया है कि Reno 12 सीरीज में AI Based Face, AI Studio, AI Summary, और AI Clear Face सहित कई AI फीचर होंगे होंगे। इसमें AI इरेज़र होने वाला है, जो आपकी फोटो से लोगों को गायब कर सकता है। अगर आप नहीं चाहते कि कोई शख्स आपकी फोटो में होतो स्कूल से उसे हटा सकेंगे।
वॉकी टॉकी में बदल जाएगा फोन :-
Oppo Reno 12 सीरीज कई AI फीचर से लैस होगी। अपने रेनो 12 और रेनो 12 प्रो दोनों में एक खास Beaconlink Technology को भी पेश किया है। यह टेक्नोलॉजी ब्लूटूथ का Use करके बिना नेटवर्क वाले एरिया में one to one voice calling करने की सुविधा देगी। इसका मतलब है कि आप फोन को किसी वॉकी-टॉकी की तरह भी उसे कर सकेंगे।
46 मिनट में होगा फुल चार्ज :-
अपने AI फीचर के अलावा, रेनो 12 सीरीज में 80 Watt Super VOOC फ्लैश चार्ज के लिए सपोर्ट के साथ 5000 MAH की बैटरी होगी। ओप्पो का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी बैटरी को केवल 46 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज कर सकती है। स्मार्टफोन में स्मार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी शामिल होगी, जो बैटरी लाइफ को बनाए रखने में मदद करने के लिए यूजर की हैबिट्स को देखते हुए काम करेगी।
Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro – Price :
भारतीय बाजार में Oppo Reno 12 सीरीज बिक्री के लिए अब पेश हो चुकी है। भारतीय बाजार में Oppo Reno 12 का 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत 31,999 रूपए होगी। वही Oppo Reno 12 Pro का 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में इसकी कीमत 36,999 रूपए और 12GB RAM और 512 GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 39,999 रूपए होगी।
Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro – Specification :
Oppo Reno 12 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 12GB LPDDR4X RAM और 512 GB तक UFS 3.1 स्टोरेज होगी। यह Android-14 Bases ColorOS 14.1 पर चलेगा और इसमें 80 Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 MAH की बैटरी मिलेगी।
Oppo Reno 12 में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले होगी, जो 394 PPI की Pixel डेंसिटी और 1200 नीट्स की पिक ब्राइटनेस ऑफर करेगी। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ आएगी और आर HDR10+को सपोर्ट करेगी।
दोस्तों अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए 40,000 रूपए के अंदर में यह स्मार्टफोन बेहद अच्छा स्मार्टफोन साबित होने वाला है। क्योंकि इस फोन में काफी सारे AI फीचर भी दिए गए हैं, जो आपको use करने में काफी मजा आएगा। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो दिए गए लिंक :- https://amzn.to/46nAvQc पर क्लिक करके आप इसे Amazon पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।