यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ? मोबाइल और लैपटॉप पर वीडियो देखने के दौरान अक्सर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि आखिर अपना YouTube Channel कैसे बनाएं। क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जो बेहद ही आसान तरीके से आपकी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने रखता है जहां लोग अपने वीडियो को लाइक, शेयर और कमेंट करते हैं। यही वजह है कि आज काफी लोग यूट्यूब वीडियो क्रिएट कर रहे हैं। ऐसे मैं आप भी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को यूट्यूब के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं … तो चलिए बताते हैं कैसे बनाएं यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ।
कैसे बनाएं YouTube चैनल ?
YouTube की सबसे अच्छी बात यह कहीं जा सकती है कि यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको बहुत लंबी प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास Gmail या जिसे गूगल अकाउंट भी कहते हैं तो फिर समझिए कि आपका अकाउंट बन चुका है और आपको सिर्फ Sign In करना है । इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें :-
Step 1 : YouTube अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाकर youtube.com को Open करना है ।
Step 2 : यहां दाएं ओर ऊपर में आपको Sign In का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है ।
Step 3 : क्लिक करते ही गूगल अकाउंट का नया विंडो खुलकर सामने आ जाएगा और आपको उसमे अपनी आईडी व पासवर्ड के साथ साइन इन करना है ।
Step 4 : साइन इन करने के साथ ही आपका यूट्यूब पेज खुलकर आ जाएगा ।
Step 5 : यहां पर आपके ऊपर में कस्टमाइज्ड चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन मिलेंगे इसके साथ ही ऊपर में एक छोटा सा कैमरे का आइकन होगा। इस आइकॉन पर क्लिक कर आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल कैमरे से डायरेक्ट वीडियो शूट कर सकते हैं।
Step 6 : कस्टमाइज्ड चैनल में तीन ऑप्शन है। पहले है लेआउट जहां से आप अपने चैनल के लिए ट्रेलर और फीचर वीडियो को सेट कर सकते हैं। वहीं दूसरा ऑप्शन है ब्रांडिंग, इसमें क्लिक कर आप अपने चैनल का नाम Logo और बैनर इमेज लगा सकते हैं। तीसरा ऑप्शन है बेसिक इन्फो, इसमें आप अपने चैनल के बारे में जानकारी दे सकते हैं। वैसे तो आप इन चीजों को ना भी करें तो भी आपका चैनल काम करेगा, परंतु जानकारी डाल देने से या पता चल जाता है कि आपका चैनल किस चीज का है और किस तरह के वीडियो यहां मिलेंगे। इसके साथ ही आपकी ब्रांडिंग अच्छी होती है।
Step 7 : मैनेज वीडियो में जाकर आप अपने वीडियो की लिस्ट देख सकते हैं। साथ ही उसे एडिट और उसका पब्लिश Date & Time और Viewer की सेटिंग कर सकते हैं। इसे यूट्यूब स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाता है। आप ऊपर में दिए गए कैमरा आईकॉन पर क्लिक कर लाइव वीडियो शूट कर सकते हैं या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में से वीडियो को अपलोड कर उसे पब्लिश कर सकते हैं।
मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे अपलोड करें ?
यदि आप यूट्यूब का उपयोग मोबाइल से करते हैं तो यह और भी आसान है यहां वीडियो अपलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा :-
Step 1 : इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप को ओपन करना है यदि एंड्रॉयड फोन है तो पहले से ही गूगल अकाउंट के साथ साइन इन करना है यदि आप एंड्रॉयड फोन use नहीं करते हैं तो फिर गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा।
Step 2 : यही नीचे आपको Home और Shorts के बाद प्लस (+) का ऑप्शन मिलेगा इसी पर क्लिक करना है।
Step 3 : इसके साथ ही नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे Create Sorts, Upload Video और Go Live
यहां से आप एक क्लिक पर यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर पाएंगे वहीं आप यूट्यूब में चैनल के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो यहीं से अपलोड पर क्लिक कर फोन में सेव किए गए वीडियो को अपलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही आप यदि लाइव आना चाहते हैं तो फिर Go Live पर क्लिक करके Live भी आ सकते हैं।
इस तरह आप अपने लिए यूट्यूब अकाउंट बना पाएंगे। मोबाइल में भी आपको यूट्यूब वीडियो मैनेज करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको दाएं ऊपर दिए गए अपने इमेज पर क्लिक करना है और यहां से Your Channel पर जाना है। इस पर क्लिक करते ही आप अपने चैनल हम पर आ जाएंगे और नीचे में आप अपने वीडियो की पूरी लिस्ट देख पाएंगे। इसके साथ ही सामने में स्क्रीन पर मैनेज वीडियो का ऑप्शन मिल जाता है।
Frequently Asked Questions (FAQs)
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए मेरी उम्र कितनी होनी चाहिए ?
यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए यूजर की आयु आम तौर पर 13 वर्ष मानी जाती है। हालांकि इससे कम उम्र के बच्चे भी यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो इसे गैर कानूनी नहीं माना जाता है, लेकिन इसके बारे में उनके पेरेंट्स को पता होना चाहिए और उनका अप्रूवल जरूरी है क्योंकि सोशल मीडिया साइट यूजर का डाटा को एकत्रित करता है।
मुझे अपना चैनल शुरू करने के लिए किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी ?
एक ऐसा डिवाइस जो अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो को रिकॉर्ड करता हो इसके साथ आपको एक माइक्रोफोन, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, स्क्रीन रिकॉर्डर आदि के अलावा आपको पोशाक, मेकअप और सहायकों की भी आवश्यकता हो सकती है। हालांकि यह इस पर निर्भर करता है कि आप यूट्यूब पर किस तरह का वीडियो बना रहे हैं।
यूट्यूब अकाउंट को Verify करने के लिए क्या करना होगा और इसके क्या फायदे हैं ?
जब आप अपना चैनल क्रिएट कर लेते हैं तो फिर उसे वेरीफाई करना भी जरूरी है। एक बार जब आपका चैनल वेरीफाई हो जाता है तो फिर आपके फीचर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। अपने चैनल को वेरीफाई करने के लिए आपको अपना फोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। फिर फोन नंबर पर टेक्स्ट या वॉइस कॉल द्वारा वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। एक बार जब आप अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई कर लेते हैं तो फिर आपको यह सभी फीचर्स मिलते हैं :-
- आप 15 मिनट से अधिक लंबे वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर पाएंगे।
- आप वीडियो के साथ कस्टम थंबनेल यानि कि खुद से बने हुए थंबनेल को अपलोड कर पाएंगे।
- आप चाहे तो यूट्यूब चैनल से लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।
- कंटेंट आईडी पर क्लेम के लिए अपील कर पाएंगे।
यदि आपने पहले से ही पर्याप्त चैनल हिस्ट्री क्रिएट कर लिया है तो यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई करने से एडवांस फीचर को अनलॉक कर पाएंगे।
यूट्यूब चैनल से कमाई कैसे होती है ?
यदि आप यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं तो फिर आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आपका चैनल यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन नीतियों का पालन करें। इसमें यूट्यूब के समुदाय के दिशा निर्देश, सेवा की शर्तें, कॉपीराइट और गूगल ऐडसेंस कार्यक्रम नीतियां भी शामिल होती है। यदि आप विज्ञापनों के साथ वीडियो मोनेटाइजेशन करना चाहते हैं तो विज्ञापन डाटा अनुकूल कंटेंट दिशा निर्देशों को भी पूरा करना होगा। यूट्यूब पार्टनर बनने के बाद ही आपको पैसे कमाने की सुविधा मिल जाती है। इसमें आपको देखना होगा कि ऐसे देश या क्षेत्र में आप रहते हैं जहां यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध है। आपके चैनल पर कोई सक्रिय सामुदायिक दिशा निर्देश स्ट्राइक नहीं है। इसके अलावा पिछले 12 महीना में 4000 घंटे से अधिक Valid Public Watch Hours के साथ 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर होना भी जरूरी है। इसके साथ आपको एक लिंक किए गए ऐडसेंस अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।
यूट्यूब पर प्रोफाइल इमेज को कैसे सेट कर सकते हैं ?
यूट्यूब चैनल में प्रोफाइल इमेज को बदलने के लिए पेन (Edit) आइकन को सेलेक्ट करना होगा, जो डिफॉल्ट प्रोफाइल इमेज पर कर्सर मूव करने पर दिखाई देता है। अगर आपके पास अभी अपने चैनल से संबंधित प्रोफाइल इमेज नहीं है तो यूट्यूब की बैकग्राउंड इमेज गैलरी से फोटो का चुनाव कर सकते हैं। कवर फोटो के लिए 2560 x 1440 पिक्सल का इमेज होना चाहिए और साइज 4 MB से कम होनी चाहिए। इस तरह आप अपने चैनल को शानदार लुक दे सकते हैं।
यूट्यूब शॉट से पैसे कैसे कमाए, जाने कितने व्यूज पर मिलते हैं पैसे
यूट्यूब (YouTube) आपको यूट्यूब शॉट्स (YouTube Shors) के जरिए भी हर महीने हजारों लाखों रुपए कमाने का मौका देता है। ऐसे में अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं और शॉर्ट वीडियो बनाने में एक्सपर्ट है तो फिर YouTube Shorts कमाई करने का एक अच्छा जरिया बन सकता है। यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो 3 मिनट तक लंबे हो सकते हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए (YouTube Shorts se paise kaise kamaye) YouTube Shorts Monetization यानि पैसे कमाने के तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे।
क्या यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज कर सकते हैं ?
यूट्यूब शॉर्ट्स एक नया फॉर्मेट है और इसे भी मोनेटाइज किया जा सकता है यूट्यूब ने वर्ष 2022 के अंत में यूट्यूब शॉट मोनेटाइजेशन विकल्प की घोषणा की। तब से वीडियो क्रिएटर का फोकस यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट पर भी बढ़ता जा रहा है और इसके जरिए भी लोग जमकर कमाई कर रहे हैं। हालांकि यूट्यूब शॉट के जरिए कमाई करने के लिए आपको जानना होगा कि आप कमाई करने के योग्य है या नहीं। ऐसे में यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन से पहले YouTube Partner Programme (YPP) के लिए अपनी योग्यता को चेक करना होगा
- YouTube Partner Programme (YPP) का हिस्सा बनने के लिए 1000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है।
- इसके साथ पिछले वर्ष में या तो 4000 Public Watch Hours होना जरूरी है या फिर पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज होने चाहिए।
अगर आपके पास 1000 सब्सक्राइबर नहीं है तो कुछ मोनेटाइजेशन टूल्स तक एक्सेस के लिए इन एलिजिबिलिटी की जरूरत पड़ेगी :-
- 500 सब्सक्राइबर्स
- पिछले 90 दिनों में 3 पब्लिक अपलोड
- पिछले वर्ष में या तो 3000 Public Watch Hours या फिर पिछले 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट व्यूज होने चाहिए।
यूट्यूब शॉर्ट से कमाई कैसे शुरू करें ?
अगर आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए योग्य है तो अपने यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा
Step 1 : यूट्यूब पर जाएं और साइन इन करें
Step 2 : ऊपर दाएं ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और फिर यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करें।
Step 3 : बायीं तरफ वाले मेनू में Earn पर क्लिक करें।
Step 4 : यदि आप योग्य हैं तो आपको अप्लाई बटन दिखाई देगा। फिर इस पर क्लिक करें। यदि आप अभी तक योग्य नहीं है तो फिर Get Notified वाले बटन पर क्लिक करें और आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद प्रक्रिया पूरी करें।
Step 5 : अब स्टार्ट पर क्लिक करें और शर्तों की समीक्षा करने के बाद उन्हें Accept करें
Step 6 : अब आपको अपने मौजूदा ऐडसेंस अकाउंट से लिंक करना होगा। यदि आवश्यक हो तो एक नया सेटअप स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट पर क्लिक करें।
Step 7 : हम यूट्यूब आपकी एप्लीकेशन की समीक्षा करेगा। इसमें आम तौर पर लगभग 1 महीने का समय लगता है। इसके लिए धैर्य रखना होगा। लेकिन सब कुछ सही होने की स्थिति में यह 4-5 दिनों में पूरा हो जाता है। एक बार जब आप स्वीकृत हो जाए तो यूट्यूब स्टूडियो के ऑन क्षेत्र पर वापस जाएं और शॉट्स मोनेटाइजेशन मॉड्यूल को Accept करें।
ध्यान दें यह आपके कंप्यूटर से आवेदन करने के निर्देश है। एंड्रॉयड और आईओएस के लिए तरीके थोड़े अलग हैं। लेकिन दोनों ही मामलों में आपको यूट्यूब स्टूडियो ओपन करने के बाद नीचे मेनू में Earn पर टाइप करके शुरुआत करना होता है। Super Thanks, Fan Funding से कमाई शुरू करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो में Earn Tab पर जाएं और Super को क्लिक करें। फिर स्टार्ट पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें। वही चैनल मेंबरशिप के लिए Earn Tab पर जाएं और फिर मेंबरशिप पर क्लिक करें।
यूट्यूब शॉट Ad revenue शेयरिंग कैसे करता है ?
यूट्यूब शॉट्स का Ad Revenue Sharing Programme क्रिएटर को उनके Shorts पर Views के आधार पर पैसा कमाने की सुविधा देता है जानते हैं। क्रिएटर को कैसे कमाई का हिस्सा मिलता है :-
Full Sharable Ad Revenue :- यह शॉट्स के बीच चलने वाले विज्ञापनों से होने वाली कुल इनकम है। इसका एक हिस्सा वीडियो यानि Short Creater को जाता है। वहीं इसका एक हिस्सा म्यूजिक के लिए लाइसेंस लागत का भुगतान करने के लिए जाता है।
क्रिएटर पूल की गणना :- क्रिएटर पूल की गणना शॉट द्वारा लाए गए न्यूज़ की संख्या और इन शॉर्ट में म्यूजिक के उपयोग के आधार पर की जाती है।
क्रिएटर को रेवेन्यू में हिस्सेदारी :- क्रिएटर पूल के Share को Shorts Creater को मोनेटाइजिंग करने के लिए किया जाता है जो इस आधार पर होता है कि उनके Shorts को कितना Views मिला।
क्रिएटर को भुगतान :- एक क्रेटर आवंटित रेवेन्यू का 45% प्राप्त करता है।
हालांकि आप इस रिवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम से करोड़ों की कमाई नहीं कर पाएंगे लेकिन क्या आपको यूट्यूब शॉर्ट से कमाई शुरू करने का विश्वसनीय तरीका है।
अगर बात करें कि आप यूट्यूब पर Long Video बना कर कितना कमाई कर सकते हैं तो या कमाई आपके शर्ट के कमाई से काफी ज्यादा होने वाला है, क्योंकि आप Long Video पर YouTube Ad पर लगाए गए विज्ञापन के जरिए कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने Long Videos में Sponsership के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। साथ ही आप यहां पर Affiliate Programme के जरिए भी अपना कमाई कर सकते हैं। आप अपने वीडियो में Affiliate Marketing के लिए प्रमोट किया जाने वाले प्रोडक्ट का लिंक भी शेयर कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करके कोई उस समान को खरीदे, तो एफिलिएट कमिशन भी मिलेगा। बात करें कि आप सिर्फ Long Video क्रिएट करके लॉन्ग वीडियो से कितना पैसा कमाई कर सकते हैं। तो यह भी डिपेंड करता है आपके वीडियो पर कितने व्यूज आए हुए हैं। यूट्यूब लॉन्ग वीडियो से आप जितना भी कमाई करते हैं उसका 45% यूट्यूब खुद रख लेता है और 55% Video Creater को Adsense के जरिए उपलब्ध कराता है। यहां पर लॉन्ग वीडियो से होने वाला कमाई यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से होने वाले कमाई से कहीं अधिक होने वाला है। क्योंकि लॉन्ग वीडियो का RPM काफी हाई होता है।
दोस्तों मैं आपको इस Blog के माध्यम से यूट्यूब चैनल बनाने और इससे कमाई करने के बारे में काफी कुछ बता दिया है। फिर भी यहां कोई समस्या हो रही है समझने में तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो पर क्लिक करके मेरे यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं और काफी अच्छे से Step by Step सब कुछ समझ सकते हैं। फिर भी आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने में कोई दिक्कत होती है तो आप मेरे यूट्यूब वीडियो पर कमेंट कर सकते हैं और अगर यूट्यूब वीडियो अच्छा लगे तो उसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही मेरे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब जरूर करें।