मोबाइल या स्मार्टफोन हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा बन गया है। जरूरी कामों से लेकर मनोरंजन तक मोबाइल हमारे बहुत काम आता है। हालांकि कई बार जब मोबाइल में स्टोरेज ज्यादा भर जाती है, तो वह स्लो चलने लगता है। कभी-कभी फोन हैंग भी होने लगता है। ऐसे में काफी यूजर्स परेशान हो जाते हैं। फोन स्लो होने की वजह से एप्स देरी से खुलते हैं। वीडियो भी रुक-रुक कर चलते हैं। ऐसे में हम आपको 7 ऐसी सेटिंग बताने जा रहे हैं जिससे आपका फोन की स्पीड भी बढ़ जाएगी और फोन हैंग नहीं होगा।
- फोन को हैंग होने से बचने के लिए आपको फोन में ऑटो डाउनलोड को ऑफ करना है। इसके लिए आप फोन के सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं, जहां आपको ऑटो डाउनलोड का जो भी ऑप्शन दिखे उसे बंद कर दें।
- आप अपने फोन में एप्स के ऑटो अपडेट मोड को भी ऑफ कर दें। इसके लिए आपको प्ले स्टोर की सेटिंग पर जाकर Don’t Auto Update Apps पर क्लिक करना होगा।
- अब आप फोन की Accounts and Backup Setting में जाए। इसके नीचे ऑटो सिंक डाटा का एक Option होगा, उसे ऑफ कर दें। इससे फोन का स्टोरेज को फालतू डाटा से नहीं भरेगा
- फोन को हैंग होने से बचने के लिए नेविगेशन बार में दी गई रीसेंट बटन पर क्लिक करें। इसके अलावा बैकग्राउंड में चलने वाली एप्स को बंद कर दें।
- जिन एप्स को आप कम इस्तेमाल करते हैं, उन्हें फोन के में Apps Section में जाकर डिलीट कर दें। ऐसा करने के लिए आपको देर तक प्रेस करके रखें और Uninstall कर दें। इससे फोन की मेमोरी काफी खाली हो जाएगी।
- फोन के Background में चलने वाले Process को बंद कर दे। इसके लिए आपको फोन की Setting पर जाकर सबसे नीचे दिए About Phone के option को क्लिक करें। इसके बाद Software Information पर क्लिक करें, और फिर Build Number पर 7 से 8 बार टैप करें। इससे फोन के Developer Option खुल जाएंगे। अब इसे आप About Phone के नीचे देख सकते हैं। अब आपको Background Process पर क्लिक करना है। ऐसा करने से फोन के Background में कोई भी App Process नहीं कर पाएगी।
- फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए Developer Option में ही Transition Animation Scale और Window Animation Scale ऑप्शन को ढूंढ कर इन दोनों को ऑफ कर दें।
दोस्तों अगर आज आपने कुछ नया सीखा है तो हमें फॉलो जरूर करें और इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वह भी अपने फोन को हैंग होने से बचा सके और अपने स्टोरेज को खाली कर सके।