अगर आपके फोन में भी Gmail Account है, तो सावधान हो जाए आपका अकाउंट कोई और भी चला सकता है। प्राइवेसी मजबूत करने के लिए पहले चेक करें कि कहीं आपका जीमेल एकाउंट कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा। यह चेक करने के लिए तुरंत यह प्रक्रिया फॉलो करें …
Gmail Account लगभग सभी Social Media Account या किसी दूसरे जरूरी Document से अटैच होता है। आपकी जीमेल आईडी जरूरी अकाउंट में से एक होती है। ऐसे में अगर कोई इसे हैक कर लेता है, तो मतलब वह आपकी लगभग हर एक चीज का एक्सेस हासिल कर सकता है। आपके बैंक अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया आदि सभी पर उसका कब्जा हो सकता है। जीमेल अकाउंट की सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप इस पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
Gmail Account कोई और तो नहीं चला रहा ?
अगर आपको यह पता लगाना है कि आपका Gmail Account कोई और तो नहीं चला रहा, तो यह जानना मुश्किल नहीं है। आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके अलावा आपकी जीमेल अकाउंट किसके पास एक्सेस किया हुआ है। उसे कौन कंट्रोल कर रहा है। इसके लिए बस आपको अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करना होगा। अब जहां पर आपकी फोटो Show हो रही है, यानी कि आपका Profile पर Click करना होगा।
इसके बाद आपको Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा। Google Account के Option पर Click करें। यहां आपको कई सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से Security के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Security के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और यहां आपको Your Device का Option Show होगा। इस इस पर क्लिक करेंगे तो आपको Manage All Device का Option दिख जाएगा। यहां पर आपको Show हो जाएगा कि आपका Gmail Account कहां-कहां पर Log-in किया हुआ है। यहां पर आपको अगर कोई भी ऐसा Device नजर आता है, जो आपका नहीं है या आपके बिना इजाजत के उस Device में Account Log-in है, तो तुरंत हटा ले। इससे आपका जीमेल अकाउंट Safe हो जाएगा।
इसके बाद आप बिना किसी टेंशन के अपना अकाउंट चला सकते हैं। यह करने के बाद तुरंत अपना पासवर्ड चेंज करें। पासवर्ड चेंज करते टाइम ध्यान रखें कि कोई मजबूत पासवर्ड ही सेट करें। आपको पासवर्ड चेंज करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि जैसे पहले आपकी इजाजत के बिना किसी दूसरे अकाउंट में किसी और ने आपकी Gmail Account को Log-in कर लिया था, तो इसका संभावना है कि वह फिर से आपके Same User ID और Password को Enter करके आपका Gmail Account को एक्सेस कर सकता है।
मजबूत पासवर्ड कैसे सेट करें ?
छोटे कैरेक्टर के साथ बड़े कैरेक्टर भी मिक्स करें। छोटे और बड़े कैरेक्टर अर्थात आपको Small Letter और Capital Letter में अपना पासवर्ड सेट करना है। कैरेक्टर के अलावा पासवर्ड में Number, Symbol आदि को भी Add करें जिससे कि हैकर्स के लिए आपके अकाउंट का पासवर्ड तोड़ पाना मुश्किल हो जाएगा।
उदाहरण के लिए यहां वीक और मजबूत पासवर्ड को आप ऐसे समझ सकते हैं – password123 (वीक पासवर्ड) और Password@15#2% (मजबूत पासवर्ड)।
यह सिर्फ एक उदाहरण है। आपको Small Letter और Capital Letter के साथ में Special Character और Numbers को भी अपने पासवर्ड में ऐड करना है, जिससे कि आपका पासवर्ड Strong बने और इसे कोई भी तोड़ नहीं पाए।
अब आपको कमेंट करके यह बताना है कि क्या आपका भी Gmail Account Hack किया हुआ था या फिर नहीं। और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि वे भी चेक कर पाएं कि उनका Gmail Account Hack है या फिर Safe है।
अगर आपका जीमेल एकाउंट हैक हो गया है, तो नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो की मदद से आप अपने जीमेल एकाउंट को आसानी से वापस पा सकतें हैं।