इस महीने यानी की जुलाई में भारत में कई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी कीमत किफायती होगी, लेकिन इनमें महंगे स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यहां हमने आपके लिए जुलाई में आने वाले सस्ते स्मार्टफोन की ही लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में Redmi, OPPO, Motorola जैसे कई स्मार्टफोन शामिल है। आइए डिटेल में जानते हैं इन Smartphones के बारे में…
Redmi 13 5G
Redmi 13 5G में क्रिस्टल ग्लास डिजाइन कैमरा Snapdragon 4 Gen 2, 33 Watt फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030 MAH बैटरी और हाइपर OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की पुष्टि की गई है। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 12000 से ₹13000 के बीच होगी।
Redmi 13 5G Amazon के वेबसाइट पर तीन कलर वेरिएंट जैसे ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर में Available है। साथ ही इस फोन के 3 वेरिएंट – 4 GB RAM-128 GB Storage, 6 GB RAM-128 GB Storage और 8 GB RAM-128 GB Storage के साथ उपलब्ध है।
Moto G85 5g Mobile
Moto G85 5g Mobile : मोटोरोला ने अभी जुलाई महीने में Moto G85 5g स्मार्टफोन लॉन्च किया है। मोटोरोला G85 में Curved-edge Screen दी गई है, जो OLED पैनल पर बनी होगी। स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Camera दिया गया है, जो 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। इसके साथ-साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज दिया गया है और यह फोन 5000 MAH बैटरी के साथ Online उपलब्ध है।
Oppo Reno 11 Pro 5G
Android 14 पर आधारित Oppo Reno 11 Pro 5G Smartphone 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आ रहा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का Telephoto Portrait कैमरा और 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8200 Processor, Amoled Display, 4600 MAH की बैटरी के साथ Available होगा। मोबाइल फोन के लॉन्च होते ही Amazon पर यह स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल सकता है।
IQOO Z9 Lite
IQOO Z9 Lite को मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर के साथ लैस होने का अनुमान है जो मल्टीटास्किंग और डिमांडिंग एप्लीकेशन के लिए उपयुक्त है। इस फोन में दो Colour वेरिएंट Graphic Blue and Graphic Green Colour के साथ Available है। साथ ही इस फोन में दो वेरिएंट जैसे 8 GB RAM-256 GB Storage और 8 GB RAM 128 GB Storage के साथ इस फोन में 5000 MAH का बैटरी उपलब्ध होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा मिल जाएगा। साथ ही इसकी स्क्रीन6.67 इंच की AMOLED Display के साथ उपलब्ध होगी।
दोस्तों उपर बताए गए सभी स्मार्टफोन के Amazon वेबसाईट पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको इनमें से कौन का स्मार्टफोन पसंद आया। साथ ही आप स्मार्टफोन के लिए अपना बजट भी जरूर बताएं, जिससे कि आपके बजट के हिसाब से आपके लिए बेहतर स्मार्टफोन के बारे में पोस्ट लिख कर आपको स्मार्टफोन के बारे में बता सकें।