इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कैसे करें (2024) बेस्ट तरीका

Spread the love

इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहे है। इंस्टाग्राम पर मजेदार रील्स देखकर अगर आपका मन भी इसे डाउनलोड करने का करता है तो अब इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने का प्रक्रिया आसान हो गया है। इसके लिए न तो आपको रील्स का लिंक कॉपी पेस्ट करना है और न ही किसी थर्ड पार्टी App की जरूरत है। आप इंस्टाग्राम के पब्लिक अकाउंट पर शेयर किए रील्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको यहां विस्तार से बताते हैं इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका :

इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) डाउनलोड कैसे करें ?

इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के कई तरीके से इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप-1 : सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। फिर नीचे से रील्स Tab पर जाएं।

स्टेप-2 : अब उस प्रिंस को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

स्टेप-3 : यहां नीचे दाहिने तरफ एयरप्लेन आइकन पर Tap करें।

स्टेप-4 : आपको सबसे नीचे कई सारे ऑप्शंस के साथ डाउनलोड का विकल्प भी दिखाई देगा।

स्टेप-5 : डाउनलोड वाले ऑप्शन पर Tap करें। फिर रील्स की डाउनलोडिंग डिवाइस पर शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा इंस्टाग्राम रील्स को सहेजने के लिए एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद भी ले सकते हैं। एंड्रॉयड डिवाइस पर नोटिफिकेशन शेड को नीचे खींचे और फिर क्विक सेटिंग का विकल्प में स्क्रीन रिकॉर्डर आइकन पर टैप करें और रिकॉर्डिंग शुरू करके इंस्टाग्राम खोलें वही आईफोन में कंट्रोल सेंटर में जाएं और ग्रे रिकॉर्डिंग आइकन पर टैप करें। फिर 3 सेकंड का countdown के प्रतीक्षा करें। फिर स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। कंट्रोल सेंटर से बाहर निकले और इंस्टाग्राम एप पर जाएं और रील्स चलाएं। अंत में रिकॉर्डिंग रोकने के लिए कंट्रोल सेंटर को ओपन करें फिर लाल रिकॉर्ड बटन पर टैप करें।   

इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) डाउनलोड कैसे करें (Third party app se)

इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी डाउनलोडर ऐप की मदद ले सकते हैं और यह प्रयोग भी आसान है।

इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी डाउनलोडर का उपयोग कर सकते हैं। IOS डिवाइस के लिए यहां InstaSave, InstDown और InSave जैसे कई डाउनलोडर Apps मौजूद है। वही आप एंड्रॉयड के लिए Reels Video Downloader for Ig, Video Downloader, Download vid, ETM Video Downloader जैसे Apps का उपयोग कर सकते हैं।

डिवाइस पर इंस्टाग्राम डाउनलोड एप, डाउनलोड करने के बाद दिस रील्स को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करें और डाउनलोडर ऐप में इस पेस्ट करते हैं। इसके बाद वह इंस्टाग्राम रील्स डिवाइस में डाउनलोड होने शुरू हो जाएगा।

इंस्टाग्राम रील्स बाद में देखने के लिए कैसे सेव करें ?

यदि आप इंस्टाग्राम रील्स को बाद में देखने के लिए सेव करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं :

स्टेप-1 : पहले आप उस इंस्टाग्राम रील्स को ओपन करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं। फिर तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें।

स्टेप-2 : इसके बाद आपको यहां से Save Option दिखाई देगा, उसे पर Tap करें और रील्स से हो जाएगी।

स्टेप-3 : अब save किए गए रील्स को देखने के लिए प्रोफाइल पेज पर जाएं और ऊपर दाहिने तरफ हैमबर्गर मेनू पर टैप करें। फिर saved पर टैप करें। यहां पर आपको saved किए गए रील्स दिखाई देंगे जिसे प्ले कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड किया जा सकता है ?

हां, आप अपनी पसंदीदा ट्रेडिंग इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने आईफोन एंड्राइड या डेस्कटॉप पर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप अपनी Feed से रील्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सरल और व्यावहारिक तरीके मौजूद हैं, लेकिन अन्य खातों से रील्स डाउनलोड करने के बारे में क्या ? हाल तक, यूजर को मूल टूल का उपयोग करके अन्य यूजर के पब्लिक खाते से  इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन यह सुविधा अब USA में पेश की गई।  वहीं अन्य देशों में पब्लिक खातों से रील्स डाउनलोड करने में Limitations का सामना करना पड़ता है।

क्या इंस्टाग्राम रील्स को High Video Resolution के साथ डाउनलोड कर सकते हैं ?

इंस्टाग्राम रील्स के लिए अनुशंसित रेजोल्यूशन 1080 x 1920 है। आमतौर पर यूजर्स 720p Resolution तक रील्स वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यदि क्रिएटर ने रील्स को High Resolution (1080p) में जारी किया है तो ऐसे रील्स को भी डाउनलोड किया जा सकता है।  

क्या डाउनलोड किया जा सकने वाले वीडियो की संख्या पर कोई सीमा है ?

यदि रील्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध है तो डाउनलोड किया जा सकने वाले रील्स की संख्या की सीमा के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

क्या मैं किसी भी यूजर्स के रील्स वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं ?

नहीं, रील्स डाउनलोड करने की सुविधा उन पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए उपलब्ध कराई गई है जिन्होंने प्राइवेसी सेटिंग में इस फीचर को इनेबल किया है। हालांकि यूजर्स बाद में देखने के लिए रील्स को बुकमार्क या सेव कर सकते हैं।

 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *